Category Archives: Statement Hindi

भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलन को और विस्तृत करे !!!!

हम जनलोकपाल और भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हैं.
हमारा देश आज भय भूख और भ्रष्टाचार से घिरा हुआ हैं. 2G, सी डब्ल्यू जी (CWG), केजी (Krishna Godaveri) और ना जाने कितने घोटाले हो रहे हैं. देश का धन विदेशी बैंकों में रखा हुआ हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 1948 से ले कर 2008 तक भारत से 20 लाख करोड़ रुपए लूट के विदेशी बैंकों में रखे गये हैं. उस पर से सरकार इन का विरोध करने वालों पर हिंसा का प्रयोग करने से नही हिचकिचाती. सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यू.पी .ए (UPA) सरकार का कहना हैं कि उसके पास भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं हैं. हमारा देश आज भय, भूख और भ्रष्टाचार से कराह रहा हैं, और सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने, उन्हे और भ्रष्टाचार करने की छूट दे रही हैं.
जहाँ एक तरफ देश में अरबपतियों के संख्या मे जबरदस्त वृद्धि हुई हैं वहीं दूसरी ओर विश्‍व के 1/3 भूखे लोग भारत में रहते हैं . 836 करोड़ लोग २० रुपए से कम पर अपना जीवन चलाने को मजबूर हैं. देश में 2.7 मिलियन टन अनाज सड़ रहा हैं , सरकारी गोदाम मे चूहों का आहार बन रहा हैं और दूसरी तरफ करोड़ओं लोग भूखे मर रहें हैं तब भी सरकार इस अनाज को ग़रीब जनता में बाटने से साफ इनकार कर दिया है. इन्होने सुप्रीम कोर्ट तक के आदेश को नहीं मानने का एलन किया था.